चुप रहकर

चुप रहकर


बहुत कुछ कह दिया तुमने

चुप रह कर

मैंने भी

सुन लिया बहुत कुछ

वह भी

जो तुमने नहीं कहा

चुप रह कर


वह बरसों की प्रतीक्षा

शांत नहीं थी

बह रही थी

बनकर एक नदी

कहती हुई व्यथा कथा

चुप रह कर


हम स्वयं को

व्यक्त करें भी तो कैसे

व्यक्त कराने का प्रयास करते ही

फूट पड़ती हैं रश्मियों सी

स्मर्तियाँ -विस्मार्तियाँ

लगता है हाथ अन्धेरा

प्रकाश के स्थान पर


प्रशन पर प्रशन

उत्तर नदारद

मानसपटल पर

चलता है अनवरत

एक धारावाहिक

प्रखर संवादों का

"उसने यह कहा

तो मैंने यह कहा

जब नहीं माना उसने

मेरा कहा

तो कर दिया मैंने भी अनसुना

उसका कहा

चुप रहकर

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

समर्थक